पैदल जा रहा व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आया, मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर स्थित धनौरा कट के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक की पहचान का प्रयास किया जिसकी शिनाख्त अंकित शर्मा पुत्र जग शर्मा निवासी नई बस्ती बाबूगढ़ छावनी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार की रात का है जब धनौरा के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
