जनपद हापुड़ निवासी व्यक्ति ग्रेटर नोएडा में मिला घायल, तोड़ा दम

0
770









जनपद हापुड़ निवासी व्यक्ति ग्रेटर नोएडा में मिला घायल, तोड़ा दम

हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सालेपुर निवासी व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रेटर नोएडा में घायल हो गया जिसने उपचार के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ग्रेटर नोएडा थाने में तहरीर दी है।

गांव सालेपुर निवासी रमजान खान ने बताया कि उसका भाई मोमिन खान अपने बहनोई आसिफ के साथ अपनी ससुराल जा रहा था। ग्रेटर नोएडा के गांव चरोली गया था जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके भाई को बेरहमी से पीटा और फोन कर बताया कि उसका भाई मोमीन बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस दौरान बहनोई  मौके से भाग गया। इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ग्रेटर नोएडा के थाने में कार्रवाई की मांग की है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here