
विवाहित के साथ मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव की विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित कर, घर से निकालने का मामला सामने आया है। एसपी के आदेश पर बाबूगढ़ पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है
विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 10 मार्च 2019 को मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली के उद्देश्य उर्फ मुन्ना के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग लगातार विवाहिता को प्रताड़ित करते। विवाहिता के परिजनों ने शादी में आठ लाख रुपए खर्च किए थे लेकिन इसके बावजूद भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























