
केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बन थाना प्रभारी पर रौब गालिब करने वाला पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाने के प्रभारी को एक नंबर से सोमवार को फोन आया। फोन करने वाले युवक ने खुद को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताया और थाना प्रभारी पर रौब गालिब किया। संदेह होने पर थाना प्रभारी ने जांच कराई तो फोन गांव हाफिजपुर के ग्रामीण प्रवीण कुमार का निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रवीण संविदा पर ब्लॉक में काम करता है।
आरोपी ने थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय को फोन किया और सुफियान हत्याकांड में कार्रवाई की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को पकड़ लिया है। अन्य की तलाश जारी है। इस पर युवक भड़क गया और बोला तुम झूठ बोल रहे हो। अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो अच्छा नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताकर थाना प्रभारी को हड़काने वाला पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























