भिखारी बनकर पहुंचे व्यक्ति ने महिला को बेहोश कर की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना संभावली क्षेत्र के गांव सलारपुर में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति भिखारी बनकर आया और भीख मांगने लगा। तभी उसने एक महिला को बेहोश कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने आठ हजार रुपए चोरी कर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला शुक्रवार की सुबह का है जब एक व्यक्ति भिखारी बनकर गांव निवासी निशा के घर पहुंचा। निशा घर पर अकेली थी कि आरोपी ने उसे बेहोश कर दिया और घर से 8,000 रुपए का सामान चोरी कर भागने का प्रयास किया। तभी ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी परीक्षितगढ़ के गांव समसपुर का रहने वाला है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
