
जनपद हापुड़ निवासी मजदूर की चंडीगढ़ में पांचवी मंजिल से गिरकर मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव टोडपुर निवासी 35 वर्षीय टिंकू चंडीगढ़ में निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान पांच मंजिला इमारत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान टिंकू के साथ काम कर रहा दूसरा श्रमिक भी गिर गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर जनपद हापुड़ से परिजन चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।
गांव टोडपुर निवासी रामेश्वर के बेटे टिंकू अपने साथी सुनील निवासी गांव नवादा के साथ हरियाणा व पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में इमारत पर रंग-रोगन करने का काम करते थे। दोनों लंबे समय से चंडीगढ़ में रहकर अपना काम कर रहे थे। शनिवार की शाम टिंकू और सुनील इमारत की पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। तभी दोनों इमारत से नीचे आ गिरे। हादसे में टिंकू की मौत हो गई। टिंकू की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसके दोनों बच्चे अपनी दादी के पास ही रहते हैं।




























