
प्रीत विहार में चोरी के आरोपीं से मिला चाकू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): करीब 14 माह पहले प्रीत विहार के एक मकान में हुई चोरी के दूसरे आरोपी से पुलिस ने चाकू बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 13-14 माह पहले प्रीत विहार के एक मकान से टीवी व प्रेस चोरी गई थी। पुलिस पिलखुवा की गांधी कॉलोनी के फरमान से टीवी बरामद कर आरोपी को जेल भेज चुकी है। अब पुलिस ने दूसरे आरोपी सादिकपुर पिलखुवा के समीर को चाकू के साथ धर दबोचा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























