हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में हुई बारिश की वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई। तहसील चौराहे से लेकर रामलीला गेट तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम गई और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। लंबा जाम लगने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों ने तालाब को रूप ले लिया। वहीं सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। इसी दौरान राहगीरों को तो काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।