
हापुड़, सीमन मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): हापुड़ के धौलाना क्षेत्र से सटे कोका-कोला कंपनी में करीब 11 से 12 फीट लंबा अजगर निकल आया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के पश्चात टीम ने अजगर को पकड़कर उसका रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
मामला बुधवार का बताया जा रहा है जब 11 से 12 फीट लंबा एक विशाल अजगर कोको-कोला कंपनी में निकल आया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर एक युवक ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।




























