हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा में खेतों में रखे गेहूं में अचानक आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान किसानों को काफी नुकसान हो गया।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला मंगलवार की रात करीब 12 बजे के आसपास का है जब किशन कुमार पुत्र राजसिंह निवासी उपेड़ा बाबूगढ़ के खेतों में मशीन में निकालने के लिए इकट्ठा किया गया करीब छह बीघा फसल के गेहूं में अचानक आग लग गई। आग की लपटटें दूर से देखी जा सकती थी। क्षेत्रवासियों ने जब आग देखी तो उसपर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल विभाग तथा पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग ने आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
