शिवा टूरिस्ट ढाबा में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

0
1590






शिवा टूरिस्ट ढाबा में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के निजामपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबे में बीती देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही मिनट में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर दमकल विभाग की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। 16 से 20 दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार एक कॉलेज के सामने शाकुल शर्मा का शिवा टूरिस्ट ढाबा है। मामला गुरुवार की देर रात करीब 1:30 के आसपास का है जब संदीप परिस्थितियों में होटल में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग की लपटों ने होटल उसमें रखा सारा सामान अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इस दौरान फर्नीचर, बर्तन, अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण पता नहीं चल सका है।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here