लकड़ी के गोदाम में लगी भयंकर आग, दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास, हुआ लाखों का नुकसान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात की जरोठी रोड पर स्थित लकड़ी के गोदाम में रविवार को भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही धुआं उड़ता देखा जा सकता था। जैसे ही मामले की जानकारी दमकल विभाग को मिली तो तुरंत गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल विभाग को आग बुझाने में परेशानी हुई तो जेसीबी मशीन की मदद से गोदाम की दीवारों को तोड़ा गया और आग पर पानी डाला गया। इस दौरान विद्युत विभाग से तुरंत लाइन कटवा कर दमकल विभाग ने मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाला। आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हो गया।
हापुड़ की देहात क्षेत्र की जरोठी रोड पर गौशाला के पास विकास अग्रवाल निवासी इंद्रलोक कॉलोनी का लकड़ी का गोदाम है जहां रविवार को अचानक लकड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल विभाग की ओर से नरेश ने बताया कि दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला रविवार की दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास का है। जब दमकल विभाग को लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दोपहर दो बजे तक दमकल विभाग ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, देहात थाना थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों को संभाला। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस दौरान लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

