हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आठ मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं ने लौटना शुरू कर दिया है। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी से गया श्रद्धालुओं का एक जत्था हरिद्वार पहुंचा वापसी के लिए हरिद्वार से निकल चुका है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वह बाबूगढ़ के गांव छपकोली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोले का जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में उचित व्यवस्था की गई है। वहीं जनपद हापुड़ में भी सुरक्षा के पहरे में भगवान भोले का जलाभिषेक होगा।
महाशिवरात्रि के चलते श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु हरिद्वार से लौटना शुरू हो गए हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। पैदल यात्रा कर भक्त जनपद पहुंचेंगे और भोले भगवान का जलाभिषेक करेंगे।