महावीर जयंती पर हापुड़ में निकलेगी भव्य पालकी यात्रा

0
225






महावीर जयंती पर हापुड़ में निकलेगी भव्य पालकी यात्रा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):
जैन समाज हापुड की एक बैठक आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे निर्णय हुआ कि महावीर जयंती पर आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी तथा सायंकाल समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर,शंकर गंज पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए भजन गायक टोली आमंत्रित की जायेगी। पालकी यात्रा के लिए एक बाजा तथा एक नफीरी को बुक करने का दायित्व मंत्री आकाश जैन को सौपा गया। बैठक मे महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन, संरक्षक सदस्य सुधीर जैन, मार्गदर्शक मडंल सदस्य-इंजीनियर सतीश कुमार जैन, प्रमोद जैन, मुकेश जैन गैस वाले, चेयरमैन राजेश जैन तथा प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष सुधीर जैन तथा पुलकित जैन मंत्री-आकाश जैन तथा डाoअनिलजैन, आडीटर विनोद जैन,मीडिया प्रभारी-सुरेश चन्द जैन एंव तुषार जैन, सुनील जैन,अर्चित जैन, पुनीत जैन, आशीष जैन, राजीव जैन, संदीप जैन,आर के जैन एडवोकेट,सुधीर जैन (टप्पूजी),नमन जैन, हिमांशु जैन, सक्षम जैन, डिवीत जैन, संयम जैन,हर्षित जैन, उत्कर्ष जैन, सुशांत जैन आदि उपस्थित थे।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here