
जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को QCI ‘ए-ग्रेड’ मान्यता पर भव्य समारोह आयोजित
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): पिलखुआ/हापुड़: जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा ‘ए-ग्रेड’ मान्यता प्राप्त होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जो संस्थान की शिक्षा, चिकित्सा और आधारभूत संरचना के उच्च मानकों को प्रमाणित करता है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्राचार्या प्रो. भावना सिंह ने मुख्य अतिथि व विश्वविद्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि शर्मा का ‘ग्रीन वेलकम’ कर अभिनंदन किया, साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर सोनाली शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा प्रदान की। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फैकल्टी एवं नॉन-फैकल्टी सदस्यों को सम्मानित किया गया और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेनडेन्ट डॉ. प्रवीन गोयल एवं उप प्रधानाचार्या डॉ. जिना पटनाईक तथा डॉ. निलोफर ने कार्यक्रम की मार्गदर्शता की तथा सफल संचालन किया। अंत में सभी ने आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और नवाचार के प्रति अपने समर्पण को दोहराया।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||

























