हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई हुई है। करीब एक माह पहले किसी ने उसके फोटो वहां से उठाकर फेसबुक पर फर्जी नाम से आईडी बना ली। आरोपी ने एडिट कर उसके फोटो अश्लील बनाते हुए वायरल कर दिए। आरोपी उसके फोटो पर अश्लील कमेंट भी कर रहा है। जिससे समाज में उसकी बदनामी हुई है। उसने एक माह पहले भी थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कराते हुए आरोपी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851