दोस्त ने मित्र के खाते से 15 लाख किए ट्रांसफर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायणपुर बांसका के एक आरोपी ने अपने दोस्त के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर उसके बैंक खाते से 15 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। मामले में पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव नारायणपुर बांसका के मुलकराज सिंह ने बताया कि वह किसान है। कुछ दिन पहले उसने कृषि भूमि बेची थी। भूमि बेचने के बाद मिले करीब 59.63 लाख रुपयों को उसने धौलाना स्थित केनरा बैंक की शाखा में खुले बैंक खाते में जमा किया था। गांव के ही सोनवीर उर्फ सोनू से उसकी दोस्ती थी। सोनवीर को पीड़ित के बैंक खाते में मौजूद रुपयों के बारे में पूरी जानकारी थी। कुछ दिन पहले पीड़ित की माता बीमार हो गई थी। इसके बाद सोनवीर उसके साथ ही रहने लगा। किसी बहाने से वह पीड़ित का मोबाइल फोन ले लेता था।
24 फरवरी को उसने मोबाइल फोन के जरिए यूपीआई व ओटीपी के माध्यम से पीड़ित के बैंक खाते से 15 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
