सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने पर 18 लाख का जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी अमित कुमार पर तहसीलदार न्यायिक स्वाति गुप्ता ने 18 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण कर कब्जा करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले एसडीएम के पद पर तैनात रहे दिग्विजय सिंह ने भी कार्यवाही की थी जिन्होंने अतिक्रमण को ध्वस्त कराया था। सरकारी अभिलेखों में इस भूमि पर रास्ता दर्ज है। सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के मामले में 18 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में कई बार नोटिस के बाद भी प्रतिवादी अमित कुमार उपस्थित नहीं हुए।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639

