दो पिकअप में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बृजनाथपुर चौकी के सामने शुक्रवार की देर रात दो पिकअप की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों पिकअप के चालक घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
हाफिजपुर के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हरी मिर्च से भरी एक बोलेरो पिकअप बुलंदशहर से हापुड़ मंडी जा रही थी जिसे चालक रवीश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव भडंगपुर थाना बाबूगढ़ छावनी जनपद हापुड़ चला रहा था। वहीं सामने से एक पिकअप रॉन्ग साइड आ रही थी जिसमें कृषि उत्पादन संबंधी सामान भरा हुआ था। इस पिकअप को विक्की कुमार पुत्र राधेलाल निवासी गांव हरसिंहपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ चला रहा था। शॉर्टकट के चक्कर में विक्की ने पिकअप को रॉन्ग साइड ही दौड़ा दिया जिससे यह हादसा हुआ।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789