
हापुड़ के एक दर्जन धंधेबाज खरीद रहे हैं राशन का चावल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों के पात्र उपभोक्ताओं का मुफ्त राशन गेहूं व चावल का बुधवार को वितरण शुरू हुआ। गेहूं व चावल का वितरण शुरू होते ही राशन का चावल खरीदने वाले करीब एक दर्जन धंधेबाज सक्रिय हो उठे और उन्होंने राशन के चावल का रेट 28.50 रुपए प्रति किलो निकाला।
हापुड़ के पक्का बाग व भगवती गंज में स्थापित ठिकानों के धंधेबाजों ने बेखौफ होकर राशन का चावल खरीदा और बुधवार को इन ठिकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। राशन का चावल बेचने वालों में राशन विक्रेता, उपभोक्ता, दलाल व फेरी वाले शामिल थे, जो ठिकानों पर एक्टिवा बाइक, मयूरी आदि से पहुंचे थे।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को पक्का बाग व भगवती गंज में अभियान चला कर धंधेबाजों के विरुध्द अभियान चलाने की जरूरत है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























