
एआई तकनीक से युवती के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर मंगेतर को भेजा, रिश्ता तुड़वाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती का फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से बनाकर उसके ससुराल भेज दिया जिससे युवती का रिश्ता टूट गया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ की मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसने अपनी बहन का रिश्ता जिले के गांव निवासी युवक से तय किया था। दोनों परिवार शादी की तैयारी कर रहे थे लेकिन किसी एक व्यक्ति ने बहन के मंगेतर को फोन कर उसके बारे में गलत बातें बताई और ए.आई. तकनीक से बहन का फोटो एडिट कर युवक के पास भेज दिया जिससे उसका रिश्ता टूट गया। आरोपी धमकी दे रहा है। वह दो बार रिश्ता तोड़ चुका है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069

























