बिजली का जर्जर खंभा बिल्डिंग पर गिरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के गेट नंबर 1 के पास सड़क किनारे खड़ा बिजली का जर्जर खंभा शनिवार को अचानक गिर गया। बिल्डिंग पर गिरने से हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मामले से अवगत कराया जो कि मौके पर पहुंचे और बिजली के खंभे को बदलने का कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति बेहद नाराजगी है। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को पहले भी कई बार इस जर्जर खंभे के बारे में अवगत कराया गया लेकिन किसी ने सुद्ध नहीं ली।
शनिवार को रामलीला मैदान में खड़ा बिजली का एक अचानक एक ओर झुक गया। इस दौरान बिल्डिंग में मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग को अवगत कराया। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खंबे को दुरुस्त करने में जुट गई।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700