पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोली में एक बदमाश हुआ घायल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार की सुबह हुई एक सशस्त्र मूठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को धर दबोचा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर वरूण मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस चैकिंग कर रही थी कि पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा पुलिसपर की गई फायरिंग की जवाबी कार्रवाही में एक बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 22 हजार दो सौ रुपये नकद, सफेद धातु के आभूषण,जनपद बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र से चोरी गई एक लाईसेंसी बन्दूक व एक अवैध बंदूक व तमंचा तथा जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किए है।घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शहजाद पुत्र बाबू (घायल) निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ, तथा दो अन्य ने आसिम पुत्र आरिफ निवासी गांव नानपुर गढ़मुक्तेश्वर व प्रवेज उर्फ परवेज पुत्र अशान उल्लाह गांव शाहजहापुर थाना किठौर मेरठ बताया है।बदमाशों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत तीन चोरी की घटना तथा जनपद बुलन्दशहर से एक बन्दूक चोरी करना स्वीकार किया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व बुलन्दशहर में चोरी, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214