अपने प्लॉट की साफ-सफाई करने गए दम्पति के साथ मारपीट
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने अपने प्लॉट की सफाई करने गए दंपति के साथ मारपीट करने और गला दबाने की कोशिश करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नितिन तोमर निवासी अतरौली भोजपुर गाजियाबाद तथा राजू डीलर निवासी गांव परतापुर पिलखुवा पर कार्रवाई की है।
पीड़िता मीनू पत्नी विकास चौहान निवासी गांव डूहरी थाना पिलखुवा ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति के साथ शमशाद रोड पर स्थित प्लॉट की साफ-सफाई करने के लिए गई थी। तभी नितिन तोमर और राजू डीलर वहां पहुंचे और उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। गला दबाने की कोशिश की। इसी दौरान पीड़िता का मंगलसूत्र कहीं गिर गया। वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने फोन छीन लिया और जमकर गाली-गलौज किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने कहा कि वह उसे उसके प्लॉट में घुसने नहीं देंगे। उसने घुसने की कोशिश की तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
