प्रतिदिन 300 रु कमाने वाले कंडक्टर को करोड़ों की ट्रांजैक्शन के बाद आयकर विभाग का नोटिस
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राणा पट्टी निवासी सुभाष इन दिनों बेहद परेशान है। सुभाष वैसे तो कंडक्टर की नौकरी करते हैं जिन्हें आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए की तीन ट्रांजैक्शन के बाद नोटिस जारी किया है और मामले में जवाब मांगा है। नोटिस के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं।
सुभाष सिंह तोमर निवासी मोहल्ला राणा पट्टी महादेव ने बताया कि वह कंडक्टर के पद पर नौकरी करते हैं जिन्हें प्रतिदिन 300 रुपए मिलते हैं। 2024 में उन्हें विभाग का पहला नोटिस मिला जिसे उनकी पत्नी ने रिसीव कर लिया। इसके बाद 2025 में भी दो बार नोटिस आए। उन्होंने नोटिस नहीं लिए। इसके बाद कुछ लोग पहुंचे और नोटिस थमा कर चले गए। नोटिस में 11 करोड़ से ऊपर की कुल तीन ट्रांजैक्शन बताकर जवाब मांगा गया है। नोटिस देखकर सुभाष के होश उड़ गए जिसने आसपास के लोगों से राय मांगी। फिलहाल स्थिति यह है कि परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिनका कहना है कि उनके पैन कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल कर कंपनी रजिस्टर्ड की है और करोड़ों रुपए की लेनदेन की है।
सुभाष की पत्नी तारा ने बताया कि करोड़ों रुपए की लेनदेन से उनका कोई मतलब नहीं है। उनके पति सुभाष सिंह 300 रुपए प्रतिदिन कमाते हैं जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। वह आखिर करें तो क्या करें? उनके पास वकील करने के लिए भी पैसे नहीं है। ऐसा में उन्होंने संबंधित विभाग से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
