हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के वनखंडा रामपुरा रोड पर एक कलेक्शन एजेंट सड़क किनारे लघुशंका करने के लिए रुका और नोटों से भरे ठेले को बाइक के हैंडल पर रख दिया। तभी अज्ञात व्यक्ति आया और बाइक के हैंडल पर रखे रुपयों से भरे थैले को चुरा कर फरार हो गया। जब कलेक्शन एजेंट ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से खड़ा हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारत फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि वह सिमरौली में कार्य कर रहे हैं। ब्रांच मैनेजर आलोक देशवाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव नागोरी पोस्ट फलावदा जिला मेरठ ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे कंपनी का कलेक्शन एजेंट सौरभ 1.30 लाख रुपए इकट्ठा जैसे ही वनखंडा रमपुरा रोड पर लघुशंका के लिए रुका तो उसने नोटों से भरे ठेले को बाइक के हैंडल पर रख दिया। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया और नोटों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214