बिना अनुमति हरे पेड़ काटने के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज

0
37
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव तिगरी में बिना अनुमति के हरे पेड़ काटने के मामले में वन दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन दरोगा गौरव कुमार ने थाने में बताया कि तीन जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि गांव तिगरी में अवैध रूप से हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो मौके पर सागौन के 12 हरे पेड़ कटे हुए मिले जिनके कटान के संबंध में किसान से अनुमति पत्र मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वन दरोगा गौरव की तहरीर के आधार पर किसान सुंदर पाल के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586