
सड़क हादसे में हुई सिपाही की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान हुई सिपाही की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृत सिपाही के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
जनपद बुलंदशहर के गांव किशनपुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि रूपम सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। तीन नवंबर की दोपहर करीब पौन बजे उनके भाई थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद से ड्यूटी करके बाइक से घर लौट रहे थे। थाना हाफिजपुर से आधा किलोमीटर बुलंदशहर की तरफ पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे भाई की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।




























