डेयरी पर दूध देने गए युवक पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के माधापुर गांव में बुधवार को डेयरी पर दूध देने गए युवक के साथ गाली-गलौज कर उस पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर पीड़ित को घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी वीरेंद्र ने बताया कि उनके साले जिला गौतमबुद्ध नगर थाना बादलपुर के कलंदा गांव के ऋषिपाल का बेटा लक्ष्य बचपन से उनके पास रहता है। मामला बुधवार की शाम का है जब लक्ष्य गांव में ही डेयरी पर दूध देने के लिए गया था। डेयरी पर पहले से मौजूद गांव के आदित्य ने लक्ष्य के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान लक्ष्य घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लक्ष्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214