
बिना अनुमति 13 पेड़ों के कटान के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा में खेत में खड़े प्रतिबंधित पेड़ों को वन विभाग की अनुमति के बिना काटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने खेत मालिक व ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गांव मुदाफरा में खेत मालिक चंद्र प्रकाश उर्फ डॉक्टर बबली के खेत में खड़े 13 प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ों को गढ़मुक्तेश्वर के बुकलाना गांव के रहने वाले ठेकेदार रोहित कुमार ने बिना अनुमति के काट दिया है। अवैध रूप से हुए कटान की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद वनरक्षक सरिता भट्ट ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926
























