डेयरी में घुसकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज

0
162






डेयरी में घुसकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले में युवक को जुआ खेल रहे आरोपियों का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपियों ने गाली-गलौज कर युवक पर लाठी-डंडों व ईट से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। युवक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला चैनापुरी के हरिओम ने बताया कि गांव मंसूरपुर मार्ग पर उसकी दूध की डेयरी है। पिछले कुछ दिनों से डेयरी के पास शमशान घाट में बैठकर चार-पांच आरोपी शराब का सेवन और जुआ खेल रहे थे। 10 फरवरी की दोपहर को उसका पुत्र अपनी डेयरी में काम कर रहा था। इसी बीच उसने आरोपियों को शमशान घाट में बैठाकर जुआ खेलते व शराब का सेवन करते देखा जिस पर पुत्र ने विरोध करते हुए आरोपियों को वहां से जाने के लिए कहा। इससे गुस्साए आरोपी अज्ञात निवासी अरमान अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर डेयरी में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर पीड़ित के पुत्र पर लाठी-डंडों व ईंट से हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी तरह आरोपियों को बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here