
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले के दो सगे भाइयों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। दोनों भाई घायल हो गए जिन्हें मेरठ के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।22 जून को हापुड़ के मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी सुफियान ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद नईम का पुराना बाजार के खुर्शीद व शाह अनवर के साथ दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। 22 जून को सुफियान और उसका भाई सुबह बाईपास स्थित जीएमएस स्कूल में क्रिकेट खेलने जा रहे थे। रामपुर रोड नाले की पुलिया के पास पहुंचे तो चाह कमाल निवासी रुस्तम, अली, खुर्शीद, शाह अनवर और तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रोका और मार पिटाई की। दोनों घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
























