
युवक की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया निवासी नरेंद्र सिंह की 12 जनवरी को हुई सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर बुलेरो कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि बुलेरो कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था जिसकी चपेट में नरेंद्र सिंह आ गया और उसकी मौत हो गई।
मीरा देवी ने बताया कि उसका बेटा नरेंद्र 12 जनवरी को सिंभावली मिल के लिए निकला तो केदी कॉलेज के सामने बुलोरो कार चालक ने उसके बेटे को टक्कर मार दी जिससे नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे गांव के हर्ष पुत्र परमाल उर्फ प्रदीप कुमार व अंकुर पुत्र इंद्रसेन आदि ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में बुलेरो कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























