युवक का अपहरण कर हत्या का प्रयास, दो महिलाओं समेत छह पर मुकदमा दर्ज

0
300








युवक का अपहरण कर हत्या का प्रयास, दो महिलाओं समेत छह पर मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना में कुछ लोगों ने युवक का कार से अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास किया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर महिलाओं समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव निवासी नंदकिशोर सैनी ने बताया कि वह वाणिज्य कर विभाग में कार्यरत है। 18 फरवरी 2023 को किसी ने मकान व सैनी मार्केट की दीवारों पर गलत टिप्पणी लिखकर एक मोबाइल नंबर अंकित कर दिया और नंबर पर उसके पुत्र द्वारा फोन करने के कारण गांव के ही तेजपाल, किरण पाल, दिव्यांशु, मोहित, अनीता व मंजू मोदीनगर रोड बिजली घर के सामने उसके पुत्र राहुल सैनी के जिम में पहुंचे और मार पिटाई करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने गाड़ी में बैठकर उसका अपहरण कर हत्या का प्रयास किया। मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here