
नकली पोटाश बनाकर अनुदानित कट्टे में सप्लाई करने के मामले में गोदाम मालिकों पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप(ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर गोदामों में नकली पोटाश बनाने का धंधा चल रहा था। नकली पोटाश को बनाकर इन्हें भारत सरकार द्वारा अनुदानित कंपनी के पोटाश उर्वरक के नाम पर नकली पैकेजिंग मैटेरियल में भरकर सप्लाई किया जा रहा था। मामले का पर्दाफाश होने पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी हापुड़ गौरव प्रकाश की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हापुड़ की न्यू शिवपुरी स्थित फर्म गोल्डन एग्रो साइंस तथा हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी के कोमल श्याम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विक्की सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोदाम स्वामियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
यह है मामला:
ज्ञात हो कि 24 अक्टूबर को हापुड़ के कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने मोदीनगर रोड पर तीन गोदामों पर छापेमारी की थी। जहां नकली एमओपी पोटाश को तैयार कर नकली रैपर्स में भरकर सप्लाई किया जा रहा था। इन नकली रैपर्स पर आईपीएल कंपनी (इंडियन पोटाश लिमिटेड) भारत एमओपी लिखा हुआ था।
पहले गोदाम से मिले 50-50 किलो के 62 बैग:
पहले गोदाम में छापामार कार्रवाई के दौरान भारत एमओपी के नकली पैकेट में 62 बैग भरे हुए बगैर सील मिले। प्रति कट्टा 50-50 किलो का था। पोटाश जैसी दिखने वाली सामग्री, कांटा और आईपीएल कंपनी भारत एमओबी के 35 खाली कट्टे बरामद हुए। गोदाम में मिले दो कामगारों से जब पूछताछ की तो पता चला कि यह किसी मोनू उर्फ विक्की नाम के व्यक्ति का है। कट्टो व सामग्री को कब्जे में लेकर टीम ने गोदाम को सील कर दिया।
200 मीटर की दूरी पर था दूसरा गोदाम:
इसके बाद टीम 200 मीटर दूर स्थित दूसरे गोदाम पर पहुंची जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड आईपीएल कंपनी के भरे हुए 201 बैग बरामद हुए। यह नकली कट्टों में भरे थे। प्रति कट्टा वजन 50 किलो अंकित था। इसके साथ 145 खाली नए नकली रैपर्स भी आईपीएल कंपनी भारत एमओपी, आईपीएल कंपनी के नए नकली रैपर्स, डीएपी कच्चे माल के रूप में रिफाइंड साल्ट के लगभग 50 बैग मौके पर मिले। उसके बाद गोदाम को सील किया गया। गोदाम से मिक्सर मशीन, दो रंग से भरे ड्रम, गैरू के 50 बैग बरामद हुए। गोदाम के गेट पर एक ट्रक भी खड़ा हुआ था।
तीसरा गोदाम भी सील:
वहीं टीम ने पास स्थित 100 मीटर की दूरी पर तीसरे गोदाम पर भी छापामार कार्रवाई की जहां पर सीमेंट की बोरियों में भरी काली दानेदार सामग्री बरामद हुई। 50-50 किलो के 500 बैग बरामद हुए। इसी के साथ एसआरसीसी ब्रांड के आयोडाइज्ड नमक के 50-50 किलो के 200 बैग बरामद हुए। दानेदार सामग्री को मिक्स करने वाला ग्राइंडर, एक रंग से भरे ड्रम, खाली रैपर्स आदि सामान बरामद हुआ। मौके पर पांच व्यक्ति काम करते हुए मिले जिन्होंने बताया कि विक्की सिंह, लता और मोनू नाम के व्यक्तियों से यह कार्य जुड़ा है। इस गोदाम में विक्की सिंह का विजिटिंग कार्ड मिला। साथ ही मौके से कोमल श्याम ट्रेडर्स के द्वारा सप्लाई किए गए उर्वरक का इनवॉइस भी मिला। तीसरे गोदाम को भी सील कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गोदाम के संचालक यहां-वहां भाग रहे हैं।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386
























