सड़क किनारे खड़े युवक को गाड़ी ने रौंदा, लाइव सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर सड़क किनारे खड़े होकर अलाव पर हाथ सेक रहे युवक को एक गाड़ी ने रौंद दिया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि किस तरह कार चालक ने सड़क किनारे खड़े होकर अलाव पर हाथ सेक रहे। युवक को रोंद दिया और गाड़ी उसे 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है जिससे हर कोई हैरत में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मामला 15 दिसंबर का बताया जा रहा है। जब अमित निवासी गंगापुरा फ्रीगंज रोड हापुड़ गली के बाहर खड़े होकर सड़क किनारे अलाव पर हाथ सेक रहा था। तभी पीछे से आई एक लग्जरी गाड़ी ने अमित को रौंद दिया। अमित इस दौरान गाड़ी में फंस गया लेकिन कार चालक ने युवक का हाल जानने की जगह गाड़ी को दौड़ा दिया। इस दौरान युवक तड़पता रहा, चीखता रहा। करीब 30 मीटर घसीटने के बाद अमित सड़क पर गिर गया और गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। वहीं अमित का उपचार चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065