वाहन चोर के कब्जे से एक कार, फर्जी नम्बर प्लेट आदि बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्ज से चोरी की एक कार, फर्जी नम्बर प्लेट वाहन चोरी में प्रयुक्त औजार, फर्जी आरसी, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पिलखुवा पुलिस जटपुरा तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी कि एक वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसने पिलखुवा में चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था। पकड़ा गया वाहन चोर जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव अतरौली का सुमित है। सुमित के विरुद्ध विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मुकद्दमे दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चोरी कर एक योजना के तहत उनके फर्जी कागजात तैयार कराकर भोले-भाले लोगों को बेच देता था।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR