हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के पास गाड़ी और बस की भिड़ंत हो गई जिसमें एक कार सवार मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं सड़क हादसे के दौरान गाड़ी का एयर बैग भी खुल गया। सड़क हादसे के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई जिसके पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करा कर जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराती बस और गाड़ी में सवार होकर बदायूं से मेरठ जा रहे थे। गुरुवार को बस जैसे ही थाना हापुड़ देहात के पास स्थित नए बाईपास से नीचे उतरी तो स्पीड ब्रेकर पर बस चालक ने ब्रेक लगाए। कुछ बाराती गाड़ी में जा रहे थे जिसके चालक से समय पर ब्रेक नहीं लगे और वह सीधे बस में जा भिड़ी। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी का एयर बैग खुल गया। इस दौरान गाड़ी में सवार बाराती चेतन घायल हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।