हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असरा-मुरादपुर मार्ग पर गाजियाबाद से ड्यूटी कर वापस लौट रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराई गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया है। मामले की जांच जारी है।

मामला गुरुवार की रात का है जब बाबूगढ़ के गांव आगापुर निवासी मनीष पुत्र राजेंद्र बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद से ड्यूटी कर वापस कर लौट रहा था। जैसे ही वह देहात क्षेत्र की असरा-मुरादपुर रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस दौरान मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा

