
मूंगफली खरीद रहे युवक के पैर पर चढ़ाई बाइक, विरोध करने पर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गुली चौराहे पर मूंगफली खरीद रहे युवक के पैर पर बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक का पहिया चढ़ा दिया। जब युवक ने इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर जमकर पीटा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
फूलगढ़ी मोहल्ले के शहजाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की शाम वह गुली चौराहे पर मूंगफली खरीद रहा था। बाइक सवार तीन युवक आ गए और अपनी बाइक का पहिया उसके पैर पर चढ़ा दिया जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज किया। विरोध करने पर उसे जमकर पीटा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























