
हापुड़, सीमन / अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गजालपुर में बीती रात एक 12 फीट लंबा विशाल अजगर निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने टीम का गठन किया। इसके पश्चात वनकर्मी रविवार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से 12 फीट लंबे 30 किलो वजनी विशाल अजगर को पड़कर उसका रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।























