हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहे बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम शोभित पुत्र रामवीर सिंह निवासी सिकंदरपुर काकोड़ी थाना बाबूगढ़ तथा अनुज पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना बाबूगढ़ है।
पुलिस ने बताया कि दरोगा ओमकार गंगवार टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका सामना बछलौता मार्ग साईं मंदिर के पास शोभित और अनुज से हुआ। चेकिंग के दौरान पुलिस को दोनों से तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606