महर्षि कश्यप जयंती मनाई गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महर्षि कश्यप निषाद युवा जागृति संस्था हापुड़ के तत्वावधान में सोमवार को हापुड़ में महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के भूतपूर्व सदस्य सुरेश कश्यप ने महर्षि कश्यप की मूर्ति का अनावरण किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का समाज में भाई चारा पैदा करने का यह एक ओर कदम है।
महर्षि कश्यप जयंती समारोह में वक्ताओं ने महर्षि कश्यप के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने सदैव समाज में भाई-चारे की स्थापना के लिए कार्य किया। समारोह की अध्यक्षता महावीर आर्य ने की तथा मंच संचालन सतीश कश्यप व जयभगवान कश्यप ने किया। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानिक किया गया। समारोह में आए हुए अतिथियों व समाज के नागरिकों ने महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना के साथ-साथ उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571