सेवानिवृत्त शिक्षक का सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति हापुड की कार्यकारणी सदस्यों की एक बैठक नवजयोति कॉलोनी में गुरचरण अग्रवाल के आवास पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने किया।बैठक में आगामी 16 अप्रैल रविवार को समिति द्वारा वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद का निशुल्क नेत्र शिविर के लिए तुलाराम धर्मशाला, रेलवे रोड, हापुड को निर्धारित किया गया। सुरेश चन्द जैन पत्रकार को इस शिविर का संयोजक तथा राजीव जैन को सह संयोजक नियुक्त किया गया।
शिविर के प्रचार प्रसार के लिए चौराहों तथा सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगवाने तथा पत्रक वितरित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सुरेश चन्द जैन पत्रकार को कार्यकारणी सदस्य के रूप में पटका ओढाकर सम्मानित किया गया। संस्था के सदस्यों के परिचय पत्र बनवाने, सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा में छूट दिलवाने, केन्द्रीय कर्मचारियों की चिकित्सा हेतु हापुड़ में सी एच एसी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखने का भी निर्णय लिया गया।बैठक मे सोहन पाल शर्मा, वेद गोयल, राजीव जैन, रोहित गर्ग, वीरेंद्र कसल, हरीश बसल, संजय कंसल, सचिन कंसल, गंगाशरण, सुशील अग्रवाल, सुन्दर लाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, हरिराज सिंह त्यागी, उषा अग्रवाल, शशीबाला उपस्थित थे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950