हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रजिस्ट्रार ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को इन दिनों जलभराव से होकर गुजरना पड़ रहा है। हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चितौली बाईपास के पास जलभराव होने की वजह से लोगों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालक तो सड़क पर पानी भरा हुआ देखकर वाहन को वापस मोड़ रहे हैं। कुछ देर की बारिश से यह हालात बन गए हैं। इस मार्ग से कई अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है लेकिन इसके बाद भी जलभराव की यह तस्वीर कई अधिकारियों को सवालों के कटघरे में खड़ा करती है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रजिस्ट्रार ऑफिस, चितौली मंदिर, बुलंदशहर रोड, हापुड़ आने-जाने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पिछले वर्ष तो यहां एक महिला का मोबाइल भी पानी में गिर गया था। वही तस्वीर फिर से उभर कर आ रही है। यदि समय रहते नालों की साफ-सफाई और उचित प्रबंध किए जाते तो शायद जलभराव ना होता। राहगीरों की मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और गंभीरता दिखाते हुए जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। जलभराव की वजह से बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है।