हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रस्तावित सूची जारी हो चुकी है। पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की सीट फिलहाल अनारक्षित प्रस्तावित की गई है। ऐसे में कई नामों की चर्चा जोरों पर है। उन्हीं में से एक नाम है मनोज गोयल उर्फ नीटू का… निवर्तमान चेयरमैन गीता गोयल के पति नीटू के नाम की चर्चा भी इस दौरान जोरों पर है। मनोज गोयल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमे पिलखुवा कोतवाली में दर्ज हैं।
हत्या के प्रयास का मुकदमा है दर्ज:
पिलखुवा थाने में साल 2019 में मनोज गोयल उर्फ नीटू समेत तीन के खिलाफ धारा 307, 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
कर्मचारियों से की थी अभद्रता:
वहीं एक मुकदमा पिलखुवा कोतवाली में साल 2021 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम तथा आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी।
जानिए कितनी थी 2017 में सम्पत्ति:
मनोज गोयल और उनकी पत्नी गीता गोयल के पास 2017 में 1.84 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति थी। 2017 में चुनावी रण में स्वतंत्र जनता राज पार्टी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी के तौर पर उतरी गीता गोयल द्वारा दाखिल किए गए नामांकन के अनुसार उनकी व उनके पति की एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा की चल व अचल संपत्ति है।
लिफ्ट वाली कोठी भी चर्चा में:
गीता गोयल की एक लिफ्ट वाली कोठी इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिस तरह से चुनाव का समय नजदीक आ रहा है लोग कोठी की चर्चा भी जोरों-शोरों से कर रहे हैं।
साल 2017 में चुनाव के दौरान गीता गोयल ने नामांकन में भरा कि उनके पास आठ लाख 50 हजार रुपए नकद, बैंक आदि संस्थानों में बीस हजार पांच सौ रुपए जमा, एक एलआईसी पालिसी, सात लाख पचास हजार के आभूषण हैं जिसका योग 18 लाख बीस हजार पांच सौ रुपए है. वहीं गीता गोयल की अचल सम्पत्ति की ओर ध्यान दें तो प्रकाश में आएगा कि चुनाव के दौरान उनके पास 71 लाख 22 हजार रुपए की अचल सम्पत्ति थी. यदि चल और अचल सम्पत्ति का योग किया जाए तो यह योग 89 लाख 42 हजार पांच सौ रुपए बैठता है.
गीता गोयल के पति मनोज गोयल की सम्पत्ति का ब्यौरा (साल 2017 तक) इस प्रकार है:
तीन वाहन, पॉलिसी आदि समेत मनोज गोयल की चल सम्पत्ति की कीमत 11 लाख 22 हजार 768 रुपए जबकि अचल सम्पत्ति की कीमत 83 लाख 65 हजार रुपए थी. गीता गोयल और मनोज गोयल की साल 2017 में चल और अचल सम्पत्ति कुल मिलाकर एक करोड़ 84 लाख 30 हजार 268 रुपए है.
नामांकन के दौरान गीता गोयल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार वह (साल 2017 तक) हाईस्कूल पास हैं जिनपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. (2017 तक).
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571