हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव कनिया में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उपकेंद्र के ओपीडी वाले कमरे के लेंटर का कुछ हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई मौजूद नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान मलबा टेबल पर बिखर गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत अंदर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हाल ही में केंद्र की मरम्मत हुई थी लेकिन लेंटर का हिस्सा गिरना कई सवाल उठा रहा है।
जनपद के कनिया में ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उपकेंद्र बनाया गया है जहां चिकित्सक ग्रामीणों का उपचार करते हैं। केंद्र में मौजूद ओपीडी कक्ष की छत का कुछ हिस्सा शनिवार को अचानक नीचे आ गिरा। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिनका कहना है कि उपेंद्र की मरम्मत हाल ही में कराई गई थी जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।