पुलिस ने दो वारंटी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तारीख पर अदालत में हाजिर न होने पर जारी वारंट के आधार पर जनपद हापुड़ में वारंटियों की धर पकड़ जारी है और पुलिस ने एक ही दिन में अभियान चलाकर दो वारंटियों को धर दबोचा। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अमन कालोनी असौड़ा के शहरयाब व धौलाना पुलिस ने गांव पिपलैड़ा के सागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी न्यायालय में तारीख पर हाजिर नहीं हो रहे थे जिस कारण अदालत से वारंट जारी हुआ।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606