हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक अप्रैल यानी शनिवार से टोल टैक्स की दरें बढ़ गई हैं। ऐसे में रोडवेज से यात्रा करने वाले बस यात्रियों पर भी असर पड़ेगा। दो माह पूर्व किराए में रोडवेज द्वारा बढ़ोतरी की गई थी लेकिन टोल टैक्स बढ़ने से अब एक बार फिर रोडवेज का किराया बढ़ाया जाएगा जिससे यात्रियों का सफर महंगा होगा।
हापुड़ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी से किराए में भी बढ़ोतरी की जाएगी। पांच से दस फीसदी तक किराया बढ़ाया जाएगा। बढ़े टोल के हिसाब से किराया टिकट मशीन में फीड कराया जाएगा। बता दें कि दो महीने पहले निगम द्वारा 25 पैसे प्रति किलोमीटर तक किराया बढ़ाया गया था।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद