हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा नवरात्रि के महापर्व पर पूरे चंडी धाम को मनमोहक फूलो से सजाया गया। प्रबंध समिति के प्रधान नवनीत अग्रवाल (कली वाले) एवं मंत्री सत्यनारायण अग्रवाल (एल जी वाले) ने बताया कि नवमी पर एक भक्त द्वारा मंदिर के गर्भगृह में सोना लगवाने की घोषणा की गई। मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में भक्तों द्वारा मैया को दूध, जल और चोला, प्रशाद चढ़ाया गया और देर रात्रि तक मैया को पंखे चढ़ाए गए। मंदिर में आये सभी भक्तों ने छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण किया। चंडी मन्दिर प्रबंधक समिति ने जिलाधिकारी, पुलिस-प्रशाशन, पत्रकारों व भक्तों का आभार जताया। इस मौके पर पूरी चंडी मन्दिर प्रबंधक समिति मौजूद रही।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225